Mira Rajput ने किया खुलासा, प्रेग्नेंसी के दिनों में ऐसे ख्याल रखते थे पति शाहिद कपूर,

इमेज गैलरी मनोरंजन

Published by Aprajita

कृषि से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे;http://-http://ratnashikhatimes.com/u-p-biennial-session-of-the-industrial-training-institute-employees-union/

नई दिल्ली; बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर फिल्म इंडस्ट्री के जानें-माने स्टार हैं। शाहिद कपूर एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। आएदिन मीरा अपनी लेटेस्ट तसवीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं। इसी बीच मीरा ने अपने पति शाहिद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। मीरा ने बताया जब वह प्रेग्नेंट थीं तब उनके पति उनका कैसे ख्याल रखते थे।

मीरा राजपूत ने हाल ही में Zoom से बात करते हुए अपने प्रेग्नेंसी पीडियड को याद किया। यही नहीं उन्होंने इस इंटरव्यू में शाहिद को लेकर भी कई सारी बातें कीं। मीरा राजपूत ने बताया, ‘मेरी लाइफ में शाहिद का काफी मायने रखते हैं। हर कदम पर आपके साथी का सपोर्ट वास्तव में काफी महत्वपूर्ण होता है। उनकी वजह से मैं हमेशा शांत और खुश रही। प्रेग्नेंसी एक खूबसूरत सफर होता है। आपका ये सफर हमेशा ही अपने पार्टन के साथ शुरू होना चाहिए। वहीं न सिर्फ शाहिद बल्कि उनकी फैमिली के सपोर्ट के चलते ही मेरा प्रेगनेंसी पीरियड खुशी के साथ गुजरा।’

लखनऊ से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/newly-appointed-under-engineers-of-the-irrigation/

वहीं मीरा ने आगे कहा, ‘मुझे मेरी मां और बहनों की ओर से कुछ ट्रैडिशनल टिप्स दिए गए थे। मैंने उसे फॉलो किए। साथ ही मैंने इस दौरान योगा भी किया जो काफी फायदेमंद रहा। इसके अलावा अपनी बॉडी को सुनते हुए एक अच्छा रूटीन फॉलो करने से भी मुझे हेल्प मिली।’ आपको बाता दें कि मीरा राजपूत और शाहिद कपूर के दो बच्चे हैं। बेटी मीशा 4 साल की है, जबकि बेटा जैन 2 साल का है।

बॉलीवुड से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/the-daughters-of-uttarakhand-and-uttar-pradesh-ran-on-the-1600-meter-track-on-wednesday/

शाहिर कपूर के करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर बैकग्राउंड डांसर अपने करियर की शुरुआत थी। वह काफी वक्त तक फेमस डांसर  श्यामक दावर के डांस ग्रुप का हिस्सा रह थे। वहीं शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ‘इश्क-विश्क’ से किया था। इसके बाद वह ‘कमीने’, ‘जब वी मेट’, ‘हैदर’, ‘पद्मावत’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

कृषि से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे;http://ratnashikhatimes.com/joint-statement-of-ten-opposition-parties-against-the-extremely-undemocratic-and-unconstitutional-attitude-of-uttar-pradesh-government/

कृषि से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे;http://ratnashikhatimes.com/u-p-biennial-session-of-the-industrial-training-institute-employees-union/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *