मौत बनकर गिर रही थी छत, 15 साल के आयुष ने बचाई भाई की जान

इमेज गैलरी उत्तर प्रदेश गाजियाबाद न्यूज़

published by Aprajita

गाजियाबाद;श्मशान स्थल की गैलरी की छत गिरती देख 15 साल के आयुष ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए अपने सामने खड़े छोटे भाई हर्षित को तेजी से धक्का दिया, जिस कारण उसकी जान बच सकी। आयुष खुद भी सही सलामत बच निकलता लेकिन उसके पैर पर छत का भारी हिस्सा गिर गया। जिस कारण वह मलबे में फंस गया।

स्थानीय लोगों ने बमुश्किल उसे बाहर निकाला। आयुष के पैर में गंभीर चोट लगी है। हालांकि उसे अपनी चोट के दर्द से ज्यादा इस बात का सुकून है कि उसने अपने भाई को मौत के मुंह से बचा लाया। उसकी बहादुरी का किस्सा अब लोगों की जुबान पर है।

हर्षित ने किया मां को फोन और मदद को दौड़ पड़ीं महिलाएं

भाई द्वारा धक्का दिए जाने के कारण हर्षित की जान बची तो उसने बाहर गिर पिता के मोबाइल से अपनी मां मुनेश को फोन कर हादसे की जानकारी दी। उसने बताया कि कई लोग गैलरी की छत गिरने के कारण दब गए हैं। सूचना मिलते ही मुनेश चीखते हुए घर से बाहर निकली और मदद की गुहार लगाते हुए श्मशान स्थल की ओर भागीं। उनके साथ ही अन्य लोग भी श्मशान स्थल पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बचाने में जुटे।

मलबे में दबे लोग कह रहे थे बचा लो हमें: आयुष ने बताया कि उसके पैर पर टूटी छत का हिस्सा पड़ा था, वह चाहकर भी वहां से बाहर नहीं निकल पा रहा था। मलबे में कई लोग ऐसे थे जिनकी चीख भी नहीं निकल सकी। कुछ लोग जो बोलने की स्थिति में थे, वे सिर्फ इतना कह पा रहे थे कि बचा लो हमें। खुद आयुष भी बाहर खड़े लोगों से मदद मांग रहा था।

यह है मामला;मुरादनगर के उखलारसी गांव में बने अंत्येष्टि स्थल में रविवार को 70 वर्षीय जयराम के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए स्वजन, रिश्तेदार सहित अन्य लोग पहुंचे थे। शव का दाह संस्कार कर गैलरी में खड़े होकर जयराम की आत्मा की शांति का पाठ कर रहे लोगों पर गैलरी की छत गिर पड़ी, जिसमें दबकर कई लोग की जान चली गई।इस मामले में नगर पालिका परिषद मुरादनगर की ईओ निहारिका चौहान, ठेकेदार अजय त्यागी सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ठेकेदार ने कबूला कि उसने ठेका लेने के लिए 16 लाख रुपये की रिश्वत नगर पालिका के अधिकारियों को दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख प्रकट किया है।

इसे भी देखें;https://sindhutimes.in/music-composer-ar-rahman-who-has-brought-bollywoods-worldwide-recognition-is-celebrating-his-54th-birthday-on-wednesday/

इसे भी देखें;http://ratnashikhatimes.com/the-national-investigation-agency-nia-has-filed-a-charge-sheet-in-the-banned-organization-sikh-for-justice-sfj-case-against-10-people-including-pro-khalistan-terrorist-gurpatwant-singh-pannu/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *