published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 7,46,608 नमूनों की जांच की गयी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 15 अगस्त को देशभर में 7,46,608 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या 2,93,09,703 हो गयी है। इस बीच देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या बढ़कर 1,469 हो गयी है।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/iit-delhis-diamond-jubilee-celebrations-on-monday-venkaiah-will-inaugurate/
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के अब तक के 63,490 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 25,89,682 हो गयी है हालांकि, 15 अगस्त को 53,322 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 944 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 9,224 की तेजी आयी है। देश भर में इस समय संक्रमण के 6,77,444 सक्रिय मामले हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/