उत्तर प्रदेश में 28 अगस्त कोरोना संक्रमण के 5447 नये मामले सामने आये

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश लखनऊ न्यूज़ हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ (ST News): उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के हरसंभव उपाय कर रही सरकार की तमाम कवायद के बावजूद पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 5447 नये मामले सामने आये है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 1,22,277 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 52,02,557 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5447 नये मामले आये है। राज्य में 52,651 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 26,270 मरीज होम आइसोलेशन, 2327 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 244 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। प्रदेश में अब तक 1,57,879 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्टिंग के अन्तर्गत कल 05-05 सैम्पल के 2733 पूल और 10-10 सैम्पल के 305 पूल लगाये गये। इस प्रकार कुल 3038 पूल की टेस्टिंग की गई।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/president-will-give-award-through-virtual-medium/

टेस्टिंग क्षमता में निरन्तर बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो वो घर पर न रहें उनके लिए प्रदेश सरकार ने 1,51,000 से अधिक बेड की व्यवस्था सरकारी अस्पताल में कर रखी है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों में 0-20 आयु वर्ग के 14.15 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.85 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.43 प्रतिशत तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8.57 प्रतिशत हैं। इस बीच स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सबसे अधिक 707 नये मरीज मिले जबकि कानपुर में 298,प्रयागराज में 276,गोरखपुर में 193,वाराणसी में 140,अलीगढ में 153,मेरठ में 106,बरेली में 101,गाजियाबाद में 100,सहारनपुर में 126,अयोध्या में 123,रामपुर में 182,लखीमपुर खीरी में 128 नये केस सामने आये हैं। इस दौरान लखनऊ और कानपुर में कोरोना संक्रमित 12-12 मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में कल से आज तक 77 लोग कोरोना के कारण मौत का शिकार हुये है। राज्य में अब तक 3294 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। विभिन्न जिलों में अब तक एक लाख 57 हजार 879 मरीज स्वस्थ भी हुये है हालांकि अभी भी 52651 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *