ईरान में कोराेना संक्रमण के 2667 नये मामले

अंतर्राष्ट्रीय

Published  by Imran 

तेहरान (शिन्हुआ) । ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2667 नये मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,96,273 हो गयी।
ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सादात लारी ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
सुश्री लारी ने बताया कि इस दौरान कोविड-19 से 235 लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,147 हो गयी। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में 1687 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ईरान में कोरोना के 2,57,019 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं जबकि 3902 की हालत गंभीर बनी हुई है। ईरान में अब तक 23,80,122 नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है। ईरान के 31 प्रांतों में से 26 में संक्रमण की स्थिति काफी खतरनाक है।
गौरतलब है कि ईरान में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 19 फरवरी को सामने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *