published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
दुबई,(वार्ता) :आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल को इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में शनिवार को दूसरे वनडे के दौरान इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जानी बेयरस्टो के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़ें–https://sindhutimes.in/injured-topley-out-of-third-odi/
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान जारी कर बताया कि लिटिल ने खिलाड़ियों के लिए आचार संहिता की धारा 2.5 का उल्लंघन किया है जो अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी के आउट होने पर उसके खिलाफ अभद्र भाषा या इशारा करने से संबंधित है। यह लेवल एक का उल्लंघन है और लिटिल के खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है। यह पिछले 24 महीनों में उनका पहला अपराध है। लिटिल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उन्हें मिली सजा को भी स्वीकार कर लिया है इसलिए मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/