published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
औरैया,(ST News): उत्तर प्रदेश के औरैया में बुधवार को एक स्वास्थ्य कर्मी समेत 26 और नये कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 843 हो गयी है। सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में एक स्वास्थ्य कर्मी समेत 26 संक्रमित मिले हैं। जिनमें औरैया शहर के मोहल्ला ओमनगर में नौ, तिलकनगर में तीन, गुरूहाई मोहाल में दो, मण्डीसमिति, ठठराई मोहाल, जिला चिकित्सालय, नारायनपुर व बनारसीदास में एक-एक मरीज, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में एरवाकटरा में दो, नहर पटरी दिबियापुर, मलगवां अघारा सहार, बाईपास रोड़ बिधूना, कछपुरा पुराना बिधूना व उमरैन एरवाकटरा में एक-एक मरीज संक्रमित मिला है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/destruction-due-to-floods-in-up-cm-is-playing-formality-akhilesh/
उन्होंने बताया कि इनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 17 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनमें आठ मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा था। जिले में अभी तक लिये गये 22803 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट में 20263 निगेटिव मिले जबकि 843 पॉजिटिव मिले। अभी 1053 की जांच बाकी है। सीएमओ ने बताया कि जिले में संक्रमित 843 में आज 17 और लोगों के स्वस्थ होने के साथ ठीक होने वालों की संख्या 534 हो गई। अभी तक आठ की मृत्यु हो चुकी जबकि 291 कोरोना एक्टिव हैं,जिनका उपचार जारी है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/