published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
औरैया, (ST News): उत्तर प्रदेश के औरैया में शुक्रवार को प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी समेत 24 नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 557 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अर्चना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज जिले के प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी समेत 24 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं जबकि 45 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को गये हैं।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/gas-pipeline-work-halted-due-to-protest-in-auraiya/
उन्होंने बताया कि आज जो नये मरीज पाये गये हैं उनमें जिले के 50 वर्षीय प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी के अलावा औरैया शहर के मोहल्ला तिलकनगर व गोविंदनगर में दो-दो व मोहल्ला सत्तेश्वर, ब्रह्मनगर, रुहाई मोहाल, बैहन टोला में एक-एक इसके अलावा एरवा पछेला में चार, बरकीटोला फफूंद में तीन, सहार व दानशाह में दो-दो, देवीदास सहार, रामनगर सहार, नेविलगंज अछ्ल्दा व दिबियापुर में एक-एक मरीज संक्रमित मिला है। जिनमें बिना लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। जिले में अब तक कुल 557 लोग संक्रमित पाये जा चुके हैं। जिसमें 329 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, तीन संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 225 मरीज एक्टिव हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/