ब्राजील में कोरोना के 23000 नये मामले, 600 मरीजों की मौत

अंतर्राष्ट्रीय
Published by ST News

ब्रासीलिया  । ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 23 हजार से अधिक नये मामले दर्ज किये गये तथा 600 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/corona-cases-in-morocco-increase-to-20887/
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 23284 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,42,375 हो गयी। वहीं इस दौरान 614 मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 87,618 हो गया।
यहां पर इससे एक दिन पहले इस संक्रमण के 24578 नये मामले दर्ज किये गये थे, जबकि 555 मरीजों की मौत हुी थी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें- http://ratnashikhatimes.com/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *