लेबनान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3882 पहुंची

अंतर्राष्ट्रीय
Published by ST  News 

बेरुत, (शिन्हुआ) । लेबनान में करोना वायरस के सोमवार को 132 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 3882 पहुंच गयी जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा 51 हो गया है।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/corona-cases-in-morocco-increase-to-20887/
लेबनान के गृह मंत्री मोहम्मद फहमी ने घोषणा की कि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 30 जुलाई से 10 अगस्त तक ज्यादातर संस्थानों को बंद रखा जाएगा।
श्री फहमी ने कहा कि इन संस्थानों में बार, रात्री क्लब, कांफ्रेंस रुम, हॉल, बड़े बाजार, सिनेमा, थिएटर, बच्चों के क्लब और सार्वजनिक पार्क शामिल हैं। इसके अलावा धार्मिक आयोजन, स्विमिंग पूल और रेस पर रोक लगायी गयी है जबकि ट्रेनिंग के लिए जिम खुले रहेंगे।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/23000-new-cases-of-corona-in-brazil/
उन्होंने कहा कि कैफे और रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे। मंत्री ने 65 वर्ष के अधिक आयु वाले लोगों से घर पर रहने की अपील की और लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें- http://ratnashikhatimes.com/