मुरादाबाद में बाढ़ से निपटने के लिये 22 नाविक 45 तैराक तैयार

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश मुरादाबाद

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

मुरादाबाद (ST News): उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बाढ से निबटने के लिए 22 नाविक,45 तैराक,22 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम के साथ ही 204 तहसील स्टाफ, तटबंधों की सतत निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आज यहां कहा कि मुरादाबाद में बाढ़ राहत एवं नियंत्रण को लेकर जिला मुख्यालय के कंट्रोल रुम पर आपातकालीन स्थिति में टेलीफोन नंबर जारी किए गए हैं। जिले में कुल 06 तटबंध पूर्व निर्मित हैं, जिनकी कुल लम्बाई 22.530 किलोमीटर है। बाढ अनुरक्षण मद में आवंटित 36 लाख रुपये की धनराशि है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/shame-on-sons-conduct-kafeel/

कुल 22 नाविक जो सतत निगरानी उपायों के तहत किसी भी स्थिति से निबटने के तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बाढ चौकियों को हर समय सतत निगरानी के लिए चौकसी बढाने के लिए अलर्ट कर दिया गया है।बाढ एवं कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे संचालित करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे। फ्लड फाइटिंग के लिये पर्याप्त व्यवस्था है तथा बाढ़ व वर्षा के पूर्वानुमान के लिये प्रतिदिन बुलेटिन जारी की जाती है तथा तटबंधों की सतत निगरानी की जा रही है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *