दुनियाभर में कोरोना से 2.28 करोड़ अधिक संक्रमित, 7.98 लाख की मौत

अंतर्राष्ट्रीय टॉप -न्यूज़ न्यूज़ हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

वाशिंगटन /रियो डि जेनेरो /नयी दिल्ली(वार्ता): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (काेविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके कारण विश्व में 2.28 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 7.98 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और मेक्सिको तीसरे स्थान पर है तथा भारत इस मामले में चौथे नंबर पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 22868 238 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 797901 लोगों की मृत्यु हुई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 5521303 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 175350 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 3532330 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 113318 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 69878 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 29,75,701 हो गयी है। वहीं इस दौरान 945 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 55,794 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 22,22,577 हो गयी है। कोरोना के सक्रिय मामले लगातार बढ़ते हुए 6,97,330 पर पहुंच गए हैं। रूस कोविड-19 संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है और यहां इससे अब तक करीब 944671 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16148 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 603333 संक्रमित हुए हैं तथा 12843 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पेरू संक्रमितों के मामले में मेक्सिको को पीछे छोड़ चुका है और यहां अब तक 567059 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 27034 हो गयी हैं। मेक्सिको में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/rupee-strengthened-by-18-paise-to-74-84-rupees-dollar/

यहां संक्रमितों की संख्या 549734 हो गई तथा 59610 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में कोलम्बिया अब आठवें नंबर पर है। यहां इस वायरस से अब तक 513,719 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 16,183 है। वहीं चिली नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 393769 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10723 लोगों की मृत्यु हुई है। स्पेन कोरोना संक्रमितों के मामले में अब दसवें स्थान पर आ गया है और यहां कोराेना संक्रमण से 386054 संक्रमित है और 28,838 मरीजों की मौत हो चुकी है। ईरान में अब तक इस महामारी से करीब 354764 लोग संक्रमित है जबकि 20376 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है। यहां इस महामारी से अब तक 329043 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 6730 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 325241 हो गई है और 41,491 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 305186 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3,580 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 291588 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6219 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में 290360 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 3,861 लोग इस बीमारी से काल का ग्रास बन चुके हैं। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 271950 हो गई हैं और 30508 लाेगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 257065 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,427 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 255723 हो गयी है और 6,080 लोगों की मौत हो चुकी है।। जर्मनी में अब तक 233029 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 9,266 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 197085 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 6,283 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9986, कनाडा में 9110, इंडोनेशिया 6500,इक्वाडोर में 6248, नीदरलैंड में 6219, स्वीडन में 5810, मिस्र में 5231, चीन में 4709, बोलीविया में 4366, रोमानिया में 3196, फिलीपींस में 2940, ग्वाटेमाला में 2532, यूक्रेन में 2248, स्विट्जरलैंड में 2000, पोलैंड 1938, पनामा 1859 ,पुर्तगाल में 1792, आयरलैंड में 1776 और होंडुरास 1632लोगों की मौत हो चुकी है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *