published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
सोनभद्र,(ST News): उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने जिले के 135 गैंगस्टर अपराधियों की गलत तरीके अर्जित की गयीं सम्पत्ति जब्त की जाएगी और अभी तक चार मामलों में अपराधियों की सात करोड़ सत्तर लाख की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि उत्तर प्रदेश गिरोहबंद निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार एवं विचाराधीन अपराधियों की चल-अचल संपत्ति के साथ ही आपराधिक गतिविधियां संचालित कर अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक सोनभद्र में पिछले पांच वर्षों के 135 अपराधियों को चिन्हित किया जा चुका है। वहीं चार मामलो में करीब 7.70 करोड़ रुपये की संपत्ति अपराधी द्वारा अपराध कर अर्जित की गई थी जिसे जिलाधिकारी के संस्तुति के बाद उसे कुर्क किया जा चुका है जबकि तीन अन्य प्रकरणों में अपराधियों द्वारा अर्जित 1.42 करोड़ की सम्पति को कुर्क करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष भेजा गया है।
यह भी पढ़े– https://sindhutimes.in/bjp-mla-krishnanand-rai-murder-case-accused-killed-in-encounter/
शीघ्र ही उन पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही हर एक राजपत्रित अधिकारी तथा थानेदार को अपराधियों के बारे में जानकारी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । साथ ही अपराधी द्वारा अपराध के माध्यम से अर्जित की गई संपत्ति का विवरण पता करने और अवैध कब्जे से संबधित जानकारी की जा रही हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/