नयी दिल्ली। स्टील क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की अध्यक्ष सोमा मंडल ने आज कहा कि यह उपक्रम विस्तारीकरण के अपने अगले चरण की ओर बढ़ने के लिए तैयार है क्याेंकि काेरोना महामारी के बावजूद सेल ने पिछले वित्त वर्ष में विकास की नई ऊचाइयों को छुआ है। श्रीमती मंडल ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित कंपनी की 49वीं वार्षिक आम बैठक को आज संबोधित करते हुये कहा कि सेल ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान अब तक का सर्वाधिक 13,740 करोड़ रुपये का एबिटडा दर्ज किया है जो पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के लाभ में सुधार लाने में जिन कारकों ने मदद की, उनमें सेकेन्डरी प्रोडक्ट्स की अधिक बिक्री, लौह अयस्क फाइन्स की बिक्री, अन्य कच्चे माल का कम उपयोग, तकनीकी-आर्थिक मापदंडों में सुधार, स्टोर और पुर्जों के खर्चों में सुधार, खरीदी गई बिजली दरों में कमी, ब्याज शुल्क में कमी, डिविडेंड से आय बढ़ाने और फ़ोरेक्स एक्सचेंज लाभ इत्यादि शामिल हैं। श्रीमती मंडल ने कोरोना महामारी के जारी प्रभाव के चलते कंपनी द्वारा सामना की जा रही विभिन्न चुनौतियों को देखते हुए, शेयरधारकों को कोविड-19 के प्रभाव से निपटने के लिए उठाए कदमों के बारे बताया।
उन्होंने कहा कि सेल ने अपनी सुविधाओं का अधिक संख्या में उनकी क्षमता से कम स्तर पर इस्तेमाल करने के बजाय प्रचालित क्षमताओं का उनके सर्वोत्तम स्तर पर प्रचालन किया गया। कंपनी ने विभिन्न इनपुट मैटेरियल की खपत मात्रा में कमी लाके लागत में कमी करने के साथ – साथ जहां भी संभव हुआ, वहां कैपिटल रिपेयर्स को प्री-पोन किया गया।
इस मुश्किल समय के दौरान, कंपनी ने निर्यात, रेलवे को डिस्पैच जैसे पोटेन्सियल चैनलों के माध्यम से विक्रय को अधिकतम किया, साथ ही साथ कमिटमेंट्स की समीक्षा और कांट्रैक्ट्स के रिनिगोसिएशन से नगदी के प्रवाह में कमी आई। उन्होंने कहा कि कंपनी ने न केवल न्यूनतम व्यवधानों के साथ अपने संचालन को जारी रखने पर ध्यान केंद्रित किया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि कर्मचारियों और आसपास के क्षेत्रों में आबादी की सुरक्षा से समझौता किए बिना इसे हासिल किया जाए।
वास्तव में कंपनी ने देश की कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है। उन्होंने शेयरधारकों को देश भर में स्थित अपने सभी संयंत्रों और इकाइयों में कोविड -19 की महामारी से निपटने के लिए किए गए व्यापक प्रबंध के बारे में बताया। सेल की विकास योजनाओं पर बात करते हुए श्रीमती मंडल ने शेयरधारकों से कहा कि अपनी बेहतर हुई स्थिति के साथ, कंपनी विस्तार के अगले चरण में जाने के लिए तैयार है।