सरकार द्वारा अनुमत ‘ ग्रीन पटाखे ‘ बेमानी साबित

न्यूज़ राष्ट्रीय

अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में पांच दिवसीय दीपोत्सव के मौके पर राज्य सरकार द्वारा अनुमत ‘ ग्रीन पटाखे ‘ बेमानी साबित हो रहे हैं। अजमेर शहर की अस्थायी लाइसेंस शुदा पटाखों की दुकान पर 70 फीसदी से ज्यादा माल सामान्य पटाखों का है और दुकानदार भी ग्रीन पटाखों की आड़ में सामान्य पटाखे ही बेच रहे हैं। अतिरिक्त जिलाधीश (शहर) ने आमजन से अपील की है कि वे दीपावली के मौके पर क्यूआर कोड के जरिए ग्रीन पटाखों की पहचान कर ही उसे खरीदे और चलाए।

इसके बावजूद अधिकांश दुकानों पर सामान्य पटाखें बेचे जाने से राज्य सरकार के नियम की पूरी तरह धज्जियां उड़ रही है। हालांकि शहर में 250 से 300 दुकानें अस्तित्व में है। पटाखों की दुकानों में रखे कुछ पैकेटों पर क्यूआर कोड नजर आ रहा है लेकिन दुकानदार किसी भी ग्राहक को न तो ग्रीन पटाखे खरीदने के लिए प्रेरित कर रहा है और न ही बेचने में रुचि दिखा रहा है।

एक पटाखा व्यवसायी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि ग्रीन पटाखों का सरकारी निर्णय बहुत विलंब से आया है। ऐसे में फैक्ट्रियों में पटाखों का निर्माण तथा होलसेलरों ने पटाखों का संग्रहण ‘ सामान्य ‘ पटाखों का ही किया है और इस साल वही बिकेगा लेकिन आगे आने वाले दिनों अथवा नई दीपावली पर ग्रीन पटाखे चलन में आ जाएंगे।