श्रीनगर। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) ने आतंकवाद के खिलाफ व्यापक अभियान चला रखा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ 16 स्थानों पर तलाश अभियान चलाया गया है। बयान के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में हिंसक आतंकवादी एक्ट के तहत कश्मीर घाटी में 16 स्थानों पर आतंकवाद के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है और कुछ शहरों में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल-मुजाहिदीन और उनसे संबंधित अल बदर, फैशिस्ट फोर्स, मुजाहिदीन गजवातुल हिंद इन आतंकी संगठनों के खिलाफ एनआईए ने छापेमारी की है। आतंकवादी संगठनों के खिलाफ छापेमारी में केन्द्रशासित प्रदेश पुलिस और सीआरपीएफ ने भी एनआईए को सहायता प्रदान की है। एनआईए की छापेमारी ऐसे समय पर हो रही है जब हाल में हुई नागरिक हत्याओं के सिलसिले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने 500 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।