शेयर बाजार की तेजी थमी, सेंसेक्स 555 और निफ्टी 176 अंक लुढ़का

व्यापार

मुंबई। कच्चे तेल में जारी उबाल के कारण विदेशी बाजारों की भारी गिरावट से आशंकित निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के दबाव में आज घरेलू शेयर बाजार की पिछले दो दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया तथा सेंसेक्स और निफ्टी लगभग एक प्रतिशत तक लुढ़क गये। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 555.15 अंक का गोता लगाकर 59,189.73 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 176.30 अंक टूटकर 17646 अंक पर रहा।
इस दौरान बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 314.51 अंक गिरकर 25,374.16 अंक और स्मॉलकैप 158.62 अंक उतरकर 28,693.00 अंक उतर गया। बीएसई में सभी 19 समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। धातु समूह के शेयर सबसे अधिक 2.98 प्रतिशत गिरे। इनके अलावा अन्य समूहों के शेयरों में भी 0.09 से लेकर 1.68 प्रतिशत तक की गिरावट रही।
बीएसई में कुल 3446 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1847 गिरावट जबकि 1443 में तेजी रही वहीं 156 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 42 के भाव गिरे जबकि आठ में बढ़त रही। विदेशी बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.79 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 2.28 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.05 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 0.57 प्रतिशत गिर गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.90 प्रतिशत की तेजी रही।
बीएसई 197.12 अंक की तेजी लेकर 59,942.00 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर 59,963.57 अंक के उच्चतम स्तर को छूआ वहीं अंतिम समय में हुई चौतरफा बिकवाली से यह 59,079.86 अंक के निचले स्तर पर आ गया। अंत में पिछले दिवस के 59,744.88 अंक की तुलना में 0.93 प्रतिशत टूटकर 59,189.73 अंक पर रहा। इसी तरह निफ्टी भी 39.2 अंक बढ़कर 17,861.50 पर खुला और सत्र के दौरान 17,884.60 अंक के उच्चतम जबकि 17,613.15 अंक के न्यूनतम स्तर पर भी रहा।
अंत में पिछले सत्र के 17,822.30 अंक के मुकाबले 0.99 प्रतिशत गिरकर 17,646 अंक पर रहा। सेंसेक्स की एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी की 2.69 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर शेष 26 कंपनियों के शेयर गिर गये। इस दौरान इंडसइंड बैंक ने सबसे अधिक 3.38 प्रतिशत का नुकसान उठाया। साथ ही टाटा स्टील, सन फार्मा, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, रिलायंस, टाइटन, टेक महिंद्रा, एसबीआई, डॉ. रेड्डी, आईटीसी के शेयरों ने भी गोता लगाया। इनके अलाव शेष अन्य कंपनियों के शेयर भी 1.39 प्रतिशत तक टूटे।