भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां प्रदेश में एक लोकसभा व तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया। श्री चौहान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय में एक लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनाव की दृष्टि से चुनाव प्रबंधन कार्यालय तथा नवनिर्मित प्रवक्ता कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।