देश सरकार अक्षमता,कुप्रबंधन बिजली संकट के लिए उत्तरदायी: दिप्ति

राष्ट्रीय

जयपुर। राजस्थान में राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने प्रदेश में उत्पन्न बिजली संकट के लिए प्रदेश सरकार की अक्षमता एवं कुप्रबंधन को उत्तरदायी बताया है। श्रीमती माहेश्वरी ने आज एक बयान जार में कहा कि राजस्थान सरकार बिजली के उत्पादन, खरीदी और वितरण, सभी मोर्चाे पर पूर्ण रुप से विफल रही है।

प्रदेश में आठ से 10 घंटे तक के अघोषित बिजली कटौति की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली नागरिकों की मौलिक आवश्यकता है। पूर्व भाजपा सरकार के समय शहर एवं गांवों में 24 घंटे निर्बाध बिजली दी जाती थी। प्रदेश सरकार कोयले का भुगतान समय पर नहीं कर रही है। इस कारण कोयले की उपलब्धता कम हो गई है।

विधायक दीप्ति ने कहा कि उपचुनावों में जनता कांग्रेस को बिजली संकट, बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के लिए सबक सीखाएगी। बिजली कमी के कारण कई औद्योगिक ईकाईयां बंद हो गयी है। हजारों मजदूरों पर बेरोजगारी का खतरा बढ़ गया है।