रायबरेली। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महामंत्री इंद्रजीत सरोज ने कहा कि लखीमपुर में हुयी हिंसा में किसानो की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को इस्तीफा दे देना चाहिये। पार्टी की जनाधार यात्रा लेकर रायबरेली पहुंचे श्री सरोज ने लखीमपुर खीरी की घटना को एक सोची समझी साजिश बताया।
उन्होने कहा कि अगर वहां किसानों का आंदोलन हो रहा था। तो गृह राज्य मंत्री के बेटे को वहां जाने की जरूरत क्या थी। उन्होने कहा कि इस मामले में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री की संलिप्तता जगजाहिर हो चुकी है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाये रखने में असफल साबित हुये है। इसलिये दोनो को इस्तीफा दे देना चाहिये।