रेत माफिया पर दिग्विजय का कटाक्ष

मध्यप्रदेश

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने रेत माफिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने ट्वीट में लिखा है, ‘रेत माफिया को अब नदी के रेत से पूर्ति नहीं हो पा रही है। अब वे समुद्र की रेत भी निकालेंगे। भाजपा यानि की रेत माफिया।’ इस संबंध में उन्होंने वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के एक ट्वीट को भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने समुद्र तट पर पायी जानी वाली रेत के दोहन संबंधी नीति का जिक्र किया है।