राजस्थान में रीट परीक्षा के परिणाम जारी

एजुकेशन

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 के लेवल-1 और लेवल-2 के परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया। बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डी. पी. जारोली ने परिणाम जारी किया। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम वेबसाइट राज एजुबोर्डडाटराजस्थानडाटगोडाटवीइन पर देख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि गत 26 सितंबर को हुई प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा में करीब 25 लाख आवेदन किते गया और लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।