म्यांमार में 24 घंटों में कोरोना के 1,282 मामले

टॉप -न्यूज़

यांगून। म्यांमार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1,282 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,59,436 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार इस दौरान 56 लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 17,583 हो गयी है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कुल 4,13,821 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। देश में अब तक कोविड -19 की जांच के लिए 42.60 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।म्यांमार में पिछले साल 23 मार्च को कोरोना के पहले दो मामलों का पता लगा था।