मोदी ने कृषि कानून वापस लेने कि घोषणा की: विजयवर्गीय

राजनीती

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका दिल कितना बड़ा है और वह केवल देश के लिए ही धड़कता है। श्री विजयवर्गीय ने ट्वीट के जरिए कहा, जीवन में कभी कभी ऐसे पल आते हैं जब हमें अपनों और अपनों के हितों में से एक का चुनाव करना पड़ता है।

अपने रहेंगे तो अपनों का हित तो कभी भी साध लेंगे। धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी। पुन: एक आदर्श नायक को परिभाषित करने के लिए। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि,’श्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर एक बार फिर साबित किया कि उनका दिल कितना बड़ा है और केवल देश के लिए ही धड़कता है। मोदी एवं भाजपा के लिए जन गण मन ही सर्वोपरि है। हम, भला हो जिसमें देश का, वो काम सब किए चलो, मंत्र के साथ काम करते हैं और करते रहेंगे।’

दूसरी ओर राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि श्री मोदी ने प्रकाश पर्व पर तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने किसानों के हित में अनेक निर्णय लिए हैं। ये तीनों कानून भी किसानों के हित में थे और अधिकांश किसान इनके समर्थन में थे, लेकिन पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और कुछ किसान संगठनों ने किसानों को भड़काया और लगातार आंदोलन किए। हमने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसानों को समझाने की लाख कोशिशें कीं, लेकिन नहीं समझा पाए।

इसलिए श्री मोदी ने क्षमा मांगते हुए कृषि कानून वापस लिए है। सरकार आगे भी किसानों के हित में कार्य करती रहेगी।