भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है और इसे लेकर विपक्ष भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। श्री मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि मध्यप्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। विपक्ष केवल भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से मिलकर प्रदेश को और खाद उपलब्ध कराने पर चर्चा की।
श्री मिश्रा ने किसानों से अपील है कि धैर्य रखें और संग्रहण न करें। श्री मिश्रा ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस की सदस्यता अभियान में नशा मुक्ति का जिक्र होने के बाद भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, केटीएस तुलसी ड्रग्स व ड्रग्स के आरोपी का समर्थन कर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आईना दिखाने व नई पीढ़ी को बर्बाद करना चाह रहे हैं। शाहरुख खान के बेटा आर्यन खान केस कोर्ट में है लेकिन श्री दिग्विजय सिंह क्लीन चिट दे रहे हैं।