इंफाल। मणिपुर में तेंगनौपाल बटालियन ने शुक्रवार को तेंगनौपाल जिले के खुदेंगथाबी गांव के पास सीमापार तस्करी के बड़े प्रयास को विफल कर करीब 68 लाख रुपये का माल जब्त कर लिया। अवैध वस्तुओं की तस्करी के संबंध में एक विश्वसनीय जानकारी के आधार पर असम राइफल्स के सैनिकों ने एक अभियान शुरू किया। कार्रवाई के दौरान शराब, फर्नीचर, कॉस्मेटिक और इलेक्ट्रॉनिक सामान से भरे कुल 51 पैकेज बरामद किये गये।
जब्त माल की कुल अनुमानित कीमत लगभग 67.93 लाख रुपये आंकी गयी है। बरामद वस्तुओं को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क विभाग, मोरेह को सौंप दिया गया है।