भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करें अधिकारी – डीजीपी मुकुल गोयल

उत्तर प्रदेश

लखनऊ! यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने घटना का तत्काल पंजीकरण किए जाने और वरिष्ठ अधिकारियों को यथाशीघ्र घटनास्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, कानपुर व वाराणसी के पुलिस आयुक्तों, सभी जोनल एडीजी, आईजी-डीआईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तानों से डीजीपी ने दो टूक शब्दों में अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन किया जाए और प्रदेश में चिह्नित माफिया अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। अवैध व मिलावटी शराब के निर्माण तथा उसकी बिक्री व तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध भी प्रभावी अभियान चलाकर ठोस कार्रवाई जाए।

डीजीपी ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच लगातार सम्पर्क व संवाद बना रहना चाहिए। साथ ही जिला स्तर पर एण्टी रोमियो एवं फुट पेट्रोलिंग अभियान को और बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जाना चाहिए। उन्होंने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई करने को कहा। साथ ही विवेचना में वैज्ञानिक तकनीकों का इस्तेमाल कर घटना में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई पर जोर दिया।

आगामी त्योहारों को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने की हिदायत

उन्होंने आगामी मेले एवं त्योहारों यथा कावड़ यात्रा, बकरीद, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी आदि त्यौहारों को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मुख्यालय व शासन स्तर से समय-समय पर जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने की हिदायत दी। ब्लॉक प्रमुख चुनाव को देखते हुए सभी अग्रिम तैयारियां करने का भी निर्देश दिया। डीजीपी के साथ एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार समेत अन्य अफसर भी मौजूद रहे।