ब्राजील में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.18 करोड़ से पार

अंतर्राष्ट्रीय हेल्थ

ब्रासिलिया। ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 13 हजार से अधिक नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2.18 करोड़ से अधिक हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ब्राजील में पिछले 24 घंटों में 13,321 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ 18 लाख 62 हजार 458 हो गया है। वहीं 389 और मरीजों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या छह लाख 09 हजार 060 हो गयी है।

ब्राजील में अब तक 2.10 करोड़ से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।