बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह को IMDB पर मिली सबसे ज्यादा रेटिंग, इन फिल्मो को किया पीछे

मनोरंजन

इस खबर के आने के बाद फिल्म ‘शेरशाह’ की टीम बेहद खुश है. फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसके लिए अपने दर्शको को शुक्रिया कहा है. सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. इसके अलावा सिद्धार्थ ने फिल्म के IMDB पेज का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ सुपरहिट साबित हुई है. ‘शेरशाह’ अपनी रिलीज के बाद से चर्चा में बनी हुई है. दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है. साथ ही सिद्धार्थ और कियारा की केमिस्ट्री और परफॉरमेंस की तारीफें भी खूब हो रही हैं. इसी के साथ फिल्म ‘शेरशाह’ IMDB पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. IMDB पर इस फिल्म को 8.9 की रेटिंग मिली है जो अब तक की सबसे ज्यादा है