दुबई। इंग्लैंड के अंपायर माइकल गफ़ को टी20 विश्व कप 2021 से छह दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन 28 अक्तूबर से शुरू हो चुका है। उन पर बॉयो-बबल के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का कहना है कि गफ़ बिना अनुमति लिए बॉयो-बबल तोड़ते हुए होटल से बाहर निकले थे। इस वजह से वह 31 अक्टूबर के भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच में अंपायरिंग के लिए नहीं खड़े हुए थे। इस मैच में साउथ अफ़्रीका के मराय इरास्मस ने गफ़ की जगह ली थी।
गफ़ का 28 अक्तूबर के बाद दूसरे, चौथे और छठे दिन कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें से दो में उनका परिणाम नकारात्मक (निगेटिव) आया है। उनका एक अंतिम टेस्ट होना है, अगर वह इसमें फिर से निगेटिव आते हैं, तो वह अंपायरिंग के लिए वापसी कर सकेंगे। गफ़ को 4 नवंबर को श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मैच में खड़ा होना है, जो कि अबू धाबी में खेला जाएगा। उन्हें दो अभ्यास मैच, पहले चरण के दो मैच और सुपर 12 के आठ मैचों में अंपायरिंग की ज़िम्मेदारी दी गई थी। इसमें से वह चार मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। गफ़ को अब 6 और 7 नवंबर को दो मैचों में अंपायरिंग करनी है।
सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में कौन अंपायरिंग करेगा, आईसीसी ने इसकी घोषणा अभी नहीं की है।