बैंक एटीएम से बदमाशों ने 20 लाख रूपये किये पार

न्यूज़

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्टेट बैंक के तीन अलग अलग एटीएम से अज्ञात बदमाशों ने टेंपरिंग कर 20 लाख से अधिक की रकम पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि ठगी करने वाला गिरोह ने एटीएम से छेड़छाड़ कर नई तकनीक को अपनाया है।  बैंक अधिकारियों द्वारा कल इस मामले की शिकायत पत्थलगांव थाना पुलिस से की गयी है।

धोखाधड़ी के इस मामले में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों के खाताधारकों के एटीएम का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल पुलिस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, लेकिन अभी तक धोखाधड़ी करने वाले बदमाशों के बारे मे कोई सुराग नहीं लग पाया है।