कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों के लिये हुये उपचुनावों के लिये मतगणना जारी है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सभी सीटों पर भारी अंतर से आगे चल रहे हैं।पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों के लिये उपचुनाव 30 अक्टूबर को हुआ था। रिपोर्टों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस दक्षिण 24 परगना के गोसाबा, उत्तर 24 परगना के खरदाह, नदिया के शांतिपुर और कूचबिहार जिले के दिनहाटा में आगे चल रही थी।