पेरिस। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा कि देश में अभी कोरोना महामारी की पांचवी लहर जैसी स्थिति है। श्री वेरन ने टीएफ1 प्रसारक से बातचीत में कहा कि कई पड़ोसी देश पहले से ही कोरोना महामारी की पांचवीं लहर का सामना कर रहे हैं। यह अक्सर पिछले लहर की तुलना में अधिक गंभीर होता है।
उन्होंने कहा, “हमारे देश में अभी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी पांचवीं लहर की शुरुआत जैसी है।” उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण और स्वच्छता उपायों से इस लहर से पूरी तरह से बचा जा सकता है। फ्रांस में अब तक कोरोना संक्रमण के 73 लाख 46 हजार 277 मामले दर्ज किये गये हैँ जबकि 1,19,003 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।