नैनीताल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कहा कि सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर गंभीर है और इसको लेकर सरकार आवश्यक कदम उठा रही है। श्री धामी ने कहा कि मामला अदालत में लंबित है और अदालत में ही इसकी जोरदार पैरवी की जायेगी।
नैनीताल दौरे के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री ने सुबह प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया। मंदिर ट्रस्ट की ओर से उन्हें नयना देवी का एक चित्र भेंट किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चारधाम जहां हमारी आस्था एवं विश्वास का केन्द्र है वहीं इससे हजारों लोग जुड़े हुए हैं। यात्रा बंद होने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
उन्होंने कहा यात्रा बंद होने से लोगों के जीवन पर असर पड़ रहा है। सरकार की ओर से अदालत में यात्रा को लेकर जोरदार पैरवी की जायेगी। इसके अलावा उन्होंने हल्द्वानी में अंतर्राज्यीय बस अड्डा एवं रिंग रोड के संबंध में कहा कि सरकार इसको लेकर गंभीर है और इनका निर्माण जल्द किया जायेगा।
श्री धामी ने बुधवार रात को मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर भी उनके साथ रहे। आज सुबह मौसम खराब होने के कारण उनका हेलीकाॅप्टर नहीं उड़ पाया जिससे वह नैनीताल से सीधे देहरादून नहीं जा पाये। लिहाजा उन्हें सड़क मार्ग से हल्द्वानी जाना पड़ा और हल्द्वानी से देहरादून के लिये रवाना हुए।