पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 76 मामले सामने आये

राष्ट्रीय हेल्थ

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी मेें कोरोना मामलों में थोड़ी कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों में 76 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 127,053 हो गई है। राहत की बात भी है कि इस दौरान कोरोना से किसी मरीज की मौत की कोई रिपोर्ट नहीं है। केन्द्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या अभी 1846 ही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के 76 नए मामलों में से 49 पुड्डुचेरी क्षेत्र से हैं और कराईकाल से 19, यानम से दो और माहे से छह मामले सामने आए हैं। इस समय पुड्डुचेरी क्षेत्र में 75 मरीजों का उपचार जारी है ।

इसके अलावा कराइकाल में 14, यानम में तीन और माहे क्षेत्र में सात मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इस समय केन्द्र शासित प्रदेश के सभी चारों क्षेत्रों में 559 मरीजाें काे हाेम आइसोलेशन में रखा गया है । अभी तक कुल 124,549 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और केवल 658 सक्रिय मामले हैं। यहां कोविड पाजिटविटी दर 1.65 प्रतिशत है और केस मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत तथा रिकवरी दर 98.03 प्रतिशत है। केन्द्रशासित प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं , अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और आम लोगों को अब तक 1,051,235 कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं।