लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर शहर में प्रदर्शनकारियों के साथ हुई झड़पों में कम से कम तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। डॉन अखबार के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके, साथ ही अधिकारियों पर लाठियों का इस्तेमाल किया गया।
विरोध प्रदर्शन का आयोजन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) इस्लामी आंदोलन ने किया। इस संगठन को अप्रैल 2021 में प्रतिबंधित कर दिया गया था। टीएलपी के समर्थक अपने नेता साद हुसैन रिजवी की रिहाई की मांग को लेकर लाहौर मार्च निकालते हुए इस्लामाबाद जाना चाहते थे।