पाकिस्तान में प्रत्येक वर्ष 1,000 अल्पसंख्यक लड़कियों को जबरन कबूल करवाया जाता है इस्लाम धर्म

अंतर्राष्ट्रीय अपराध इमेज गैलरी राजनीती राष्ट्रीय

कराची; प्रत्यके वर्ष पाकिस्तान में 10,000 अल्पसंख्यक लड़कियों को जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू, ईसाई और सिख समुदायों की कम उम्र की लड़कियों को जबरन इस्लाम धर्म परिवर्तन के लिए अगवा किया जाता है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मुताबिक, कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान इन मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है। क्योंकि इस दौरान लड़कियां स्कूल नहीं जा रही हैं और उनका परिवार कर्जे के बोझ के तले दबे हुए हैं। ऐसे में लड़कियों के तस्कर इन दिनों अधिक सक्रिय हो गए हैं और इंटरनेट पर लड़कियों को खोज करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें;https://sindhutimes.in/many-people-dream-of-owning-a-piece-of-the-moon-and-this-dream-became-a-reality-for-ajmers-dream-anija/

यह भी पढ़ें;http://ratnashikhatimes.com/police-filed-a-case-against-aimim-state-president-shaukat-ali-in-connection