पाकिस्तान में कोरोना के 1453 मामले, 46 लोगों की मौत

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1453 नये मामले सामने आये हैं तथा संक्रमण से 46 मरीजों की मौत हो गयी है। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसी ओसी) के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12,55,321 हो गया है वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 28,032 हो गयी है।
देश में अब तक 11,82,894 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं तथा अभी 44,395 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 2,934 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। देश का दक्षिणी प्रांत सिंध सर्वाधिक प्रभावित है और यहां संक्रमण के कुल 4,61,869 तथा पंजाब प्रांत 4,34,647 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।