नयी दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पर्यावरण के अनुकूल आवास निर्मित करने का आह्वान करते हुए कहा है कि ये लोगों के लिये सुरक्षित होने चाहिए। श्री नायडू ने सोमवार को विश्व पर्यावास दिवस के अवसर पर जारी एक संदेश में कहा कि सुरक्षित, आरामदायक और पहुंच के भीतर आवास होना प्रत्येक मूल मानव का अधिकार है।
आवास निर्माण के समय हवा और प्रकाश का ध्यान रखा जाना चाहिए। यह रहने वाले लोगों के लिए आवश्यक है। श्री नायडू ने कहा, “विश्व पर्यावास दिवस पर अपेक्षा करता हूं कि आवास निर्माण में कार्बन मुक्त, ऊर्जा दक्ष तकनीकों का प्रयोग करें, घरों में प्रदूषण रहित निर्बाध बिजली और ईंधन उपलब्ध हो। सामान्य लोगों के लिए सस्ते और सुविधा संपन्न आवास सुनिश्चित करें।”