पति-पत्नी, दो बच्चों सहित चार की मृत्यु

न्यूज़

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम कर्मतरा में पारिवारिक विवाद के चलते परिवार का मुखिया डोमन साहू ने कल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं उसकी पत्नी और दो बच्चों ने कुआं में कूदकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत ने बताया कि परिवारिक कलह के कारण डोमन के आत्महत्या करने के बाद उसकी पत्नी और दो बच्चों में कुआं में कूदकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।