न्यूजीलैंड में कोविड-19 डेल्टा वेरिएंट के 198 नए मामले

अंतर्राष्ट्रीय हेल्थ

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में शुक्रवार को कोरोना डेल्टा स्वरूप के 198 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ देश में डेल्टा स्वरूप संक्रमितों की कुल संख्या 6,532 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नए संक्रमितों में 152 मामले देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड से दर्ज हुए हैं और 30 वायकाटो, छह प्लेंटी की खाड़ी क्षेत्र, पांच नॉर्थलैंड, दो लेक्स डिस्ट्रिक्ट हेल्थ बोर्ड इलाके में संक्रमित हुए हैं।

इनके अलावा, क्राइस्टचर्च, मिडसेंट्रल और वैरारापा से एक-एक मामलों का पता चला है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, इनमें से अस्पतालों में कुल 76 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से छह गहन चिकित्सा इकाई में हैं। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या वर्तमान में 9,290 है।