हैदराबाद,न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने सोमवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली ।
तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन ने राजभवन में आयोजित समारोह में न्यायाधीश शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह– में राज्य के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवन्थ रेड्डी और तेलंगाना के महा सचिव सोमेश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा कर्नाटक उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।