साइबर जालसाजों ने दिवंगत लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी सहित पांच लोगों के खाते से 1.75 लाख रुपये उड़ा दिए। शिवानी के पति लेफ्टिनेंट कर्नल भूपेश श्रीवास्तव की एक माह पहले मौत हो गई थी। कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया और पति की मौत के बाद डेविड कार्ड शिवानी के नाम करने की बात कह खाते की जानकारी ले ली। इसके बाद ओटीपी हासिल कर खाते से 45 हजार रुपये उड़ा दिए।
लखनऊ में साइबर जालसाजों ने दिवंगत लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी सहित पांच लोगों के खाते से 1.75 लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ितों ने विकासनगर, पारा, हजरतगंज, आलमबाग व चिनहट में मुकदमा दर्ज कराया है। विकासनगर के तीरथ अपार्टमेंट निवासी शिवानी श्रीवास्तव के पति लेफ्टिनेंट कर्नल भूपेश श्रीवास्तव की एक माह पहले मौत हो गई थी। शिवानी के मुताबिक आईडीबीआई पति-पत्नी का संयुक्त खाता है।
कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया और पति की मौत के बाद डेविड कार्ड शिवानी के नाम करने की बात कह खाते की जानकारी ले ली। इसके बाद ओटीपी हासिल कर खाते से 45 हजार रुपये उड़ा दिए। उधर, डॉ. शकुंतला मिश्रा विवि से शोध कर रही पारा पिंक सिटी निवासी मधु शर्मा का बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है।
उनके मोबाइल पर एक क्यूआर कोड आया था, जिसे स्कैन करते ही खाते से 46 हजार रुपये साफ हो गए। आलमबाग रेलवे कॉलोनी निवासी कविता रानी ने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। इसके बाद खाते से 31 हजार रुपये निकल गए। इसी तरह गोमतीनगर विनयखंड-चार निवासी डॉ. राकेश्वर दयाल के एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर 11 हजार रुपये निकाल लिए गए।
वहीं चिनहट ग्रीन सिटी निवासी विनोद सक्सेना गोयल कॉम्प्लेक्स स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ गए थे। वहां एक युवक साफ-सफाई कर रहा था। पिन डालने के बाद युवक ने कहा कि सर्वर डाउन है। आप दूसरे एटीएम में चले जाएं। वह दूसरे एटीएम जा रहे थे कि मोबाइल पर 50 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज आ गया।