तमिलनाडु में दूसरे चरण के स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी

राजनीती

चेन्नई। तमिलनाडु में हाल ही में बनाए गए नौ जिलों में होेने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो गयी है। इन चुनावों में करीब 34 लाख 65 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य के चेंगालपट्टु, कल्लाकुरीची, कांचीपुरम, रानीपेट, तेनकासी, तिरुनेलवेली, तीरुपट्टुर,वेलोर और विल्लूपुरम जिलों में में चुनाव होने है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी मतदान केंद्रों पर बैलेट बाॅक्स भेज दिए गए हैं।
राज्य में 6652 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए 16 हजार से अधिक पुलिस बल और करीब 3 हजार होम गार्ड के जवान तैनात किये जायेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेगा। शाम में 5 बजे से 6 बजे के बीच कोरोना संक्रमित रोगी और संक्रमण के लक्षण वाले लोग मतदान करेंगे।
जानकारी के अनुसार संवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी होगी और ऐसे केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी। दूसरे चरण में 62 जिला पंचायत वार्ड सदस्य, 626 पंचायत यूनियन वार्ड सदस्य, 10329 ग्रामीण पंचायत वार्ड सदस्य और 1324 पंचायत प्रधान पदों के लिये मतदान होंगे।
कुल 27003 पदों में से 2981 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये और 79433 उम्मीदवार मैदान में है।
पहले चरण के चुनाव में 78 जिला पंचायत वार्ड सदस्य, 755 पंचायत यूनियन वार्ड सदस्य, 1577 ग्राम पंचायत प्रधान और 12252 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पदों के लिये मतदान हुआ था।राज्य निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि 06 अक्टूबर को प्रथम चरण के चुनाव में 77.43 प्रतिशत मतदान हुआ था।