जेसीबी को टक्कर मारने के बाद मालगाड़ी हुयी बेपटरी

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के महुआरिया रेलवेे स्टेशन के पास शनिवार को रेलवे ट्रैक पर फंसी जेसीबी को मालगाड़ी ने धक्का मार दिया जिससे इंजन पटरी से उतर गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि विंढमगंज क्षेत्र के महुआरिया रेलवे स्टेशन के पास दोपहर लगभग 1:00 बजे रेल ट्रैक के दोहरीकरण के कार्य में लगी जेसीबी मशीन अचानक ट्रैक के बीच मे फंस गई। इसी दौरान विंढमगंज से दुद्धी की ओर जा रही मालगाड़ी ने जेसीबी को टक्कर मार दी। इस हादसे में मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर कर गिट्टी व रेल लाइन में फंस गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर पास पड़ोस के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर होने के पूर्व जेसीबी का ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से कूद गया जिसके कारण उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है जिसे तत्काल स्थानीय लोग उपचार के लिये अस्पताल लेकर के गए हैं। टक्कर होने के बाद गेट पर तैनात रेलवे कर्मचारी भी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद उक्त रेलमार्ग पर रेल यातायात आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है।

रेलवे की तकनीकी टीम दुर्घटनाग्रस्त इंजन को क्रेन की मदद से हटाने का प्रयास कर रही है जिसके बाद रेलवे को दुरूस्त किया जायेगा।