जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हो सकती है बर्फबारी: मौसम विभाग

टॉप -न्यूज़

श्रीनगर। गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में बीती रात तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क जाने के साथ ही बुधवार यहां अब तक के मौसम का सबसे ठंडा दिन बना रहा और मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक फिर से बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में मशहूर स्की रिसॉर्ट में इस दिन तापमान सामान्य 1.5 डिग्री दर्ज किया गया।

यहां बुधवार काफी ठंडक बनी रही। आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि गुलमर्ग में दिन में आसमान में बादल छाए रहे और सर्द हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, 22 से 24 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आने की आशंका है, जिससे केंद्र शासित प्रदेश और इसके ऊपरी इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश या हिमपात का अनुमान लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने, जबकि कश्मीर के मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और जोजिला दर्रे के अलावा उत्तरी कश्मीर के बारामूला, बांदीपोरा और जम्मू संभाग के पहाड़ों की पीर पंजाल रेंज में भारी बर्फबारी होने का अनुमानहै। इसके साथ ही लद्दाख में द्रास, गुमरी, जानास्कर में भी मध्यम से हल्की बर्फबारी होगी।