जम्मू कश्मीर आतंकवाद साजिश मामले में दो एनआईए की गिरफ्त में

राष्ट्रीय

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर आतंकवादी साजिश मामले की जांच के तहत दो और लोगों को गिरफ्तार किया। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि 10 अक्टूबर को मामला दर्ज किये जाने के बाद अब तक जांच के दौरान 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जम्मू कश्मीर के तीन जिलों में आज तलाशी ली गयी तथा दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि एनआईए ने श्रीनगर, सोपोर और बारामूला जिलों में आठ स्थानों पर तलाशी ली और दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान श्रीनगर के अमीर अहमद गोजरी और सोपोर के सद्दात अमीन उर्फ सैयद अरहान के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सहयोगी (ओजीडब्ल्यू) हैं जो आतंकवादियों को साजो-सामान और भौतिक सहायता प्रदान कर रहे हैं।