श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में सदर थाना अंतर्गत चक 9-एलएनपी में अज्ञात चोर एक मकान में प्रवेश कर संदूक में रखे लगभग 20 लाख मूल्य के 40 तोला स्वर्ण जेवरात और 50 हजार नगद चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी ने कुलदीप चारण ने बताया कि चक 9-एलएनपी गांव के बीचों बीच मेन रोड पर काश्तकार राजेंद्र यादव (60) का मकान है। इसी मकान में गत रात्रि को अज्ञात चोर छत के रास्ते प्रवेश कर गए।
कमरे के बाहर बरामदे में राजेंद्र यादव और उसकी पत्नी सोए हुए थे। कमरे की चाबी उन्होंने अपने सिरहाने के नीचे रखी थी। चोरों ने धीरे से चाबी को खिसकाया और कमरे पर लगा ताला खोल लिया। इसी कमरे में तीन बड़े साइज के संदूक, दो तीन छोटे बक्से और अलमारियों का सामान बिखेर दिया। पुलिस के अनुसार एक संदूक में कपड़ों के नीचे एक छोटी सी पेटी में सोने के गहने रखे थे। इसमें रखें करीब 40 तोला सोने के जेवरा निकालिए अलमारी में लगभग 50 हजार का कैश रखा था। राजेंद्र यादव की आज सुबह आंख खुली।
उसने शौच आदि से निवृत्त होकर पत्नी को उठाया।वह कमरे में गई तो सामान बिखरा हुआ देखकर भौचक्की रह गई। जानकारी मिलने पर सदर थाना प्रभारी कुलदीप चारण दलबल सहित मौके पर पहुंचे। अज्ञात चोरों का सुराग लगाने में पुलिस की तीन टीमें लग गई हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर चोरों का सुराग लगाने के लिए एमओबी की टीम को बुलाया गया, जिसने संदिग्ध व्यक्तियों के पद चिन्ह उठाए हैं।