दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में आज एक गिफ्ट सेंटर की दुकान में आग लगने से दुकान में रखे सामान जलकर खाक हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार दमोह शहर के घंटाघर के समीप स्थित एक गिफ्ट सेंटर की दुकान में आग लगने से उसके अंदर रखे कई लाख रुपये के समान जलकर खाक हो गये।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह शार्ट सर्किट से आग लगी है। तत्काल ही फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है। इस आगजनी की घटना में कई लाख रुपए के नुकसान बताया जा रहा है।