गरीबो, पिछड़ो, अशिक्षितों एवं कमज़ोर वर्ग के लोगो का किया सम्मान

लखनऊ न्यूज़

लखनऊ। प्रेस क्लब कैसरबाग लखनऊ उत्तरप्रदेश पिछड़ा वर्ग संघ एवं बीडीएम आर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से कोरोना काल एवं समाज में गरीबो, पिछड़ो, अशिक्षितों एवं कमज़ोर वर्ग के लोगो के बीच सराहनीय कार्य करने वालो का सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता चौधरी सुरेंद्र सिंह यादव ने की मुख्य अतिथि रिटायर्ड जिला जज श्री बी0डी0 नकवी को संघ ने सम्मानित किया एवं श्री आई.पी. सिंह पूर्व मुख्य स्थायी अधिवक्ता उत्तरप्रदेश सरकार अधिवक्ता उच्चन्यालय लखनऊ बेंच, श्री राकेश कुमार चौधरी अध्यक्ष बार एसोसिएशन, सुश्री सुनीति सचान पूर्व अपर महाधिवक्ता उत्तरप्रदेश सरकार, डॉ.एस.एन.यादव रिटायर्ड मुख्यचिकित्साधिकारी लखनऊ, डॉ.शहज़ाद कदर बाल रोग विशेषज्ञ सुनील कुमार दिवेदी अध्यक्ष सेंट्रलबार एसोसिएशन लखनऊ बृजेश यादव महामंत्री, सेंट्रलबार एसोसिएशन लखनऊ जे.एस. वालिया वरिष्ठ अधिवक्ता लखनऊ श्री नरेश वाल्मीकि सुपरवाइज़र सफाई कर्मचारी सुश्री उज़्मा परवीन, समाजिक कार्यकर्ता धरि दिलावर हुसैन, वरिष्ठ पत्रकार व सम्पादक आवाज़े तिरंगा अख़बार को भी सम्मानित किया गया। समारोह में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग संघ के महामंत्री मुन्ना सिंह यादव, वरिष्ठ महामंत्री आर.वाई.यादव, बी.डी.एम ऑर्गनाइज़ेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भोला सिंह पटेल, प्रशासनिक सचिव/कोषाअध्यक्ष सुनील कुमार यादव, उपाध्यक्ष पी.के.जायसवाल ने अपने विचार रखे समारोह का संचालन महासचिव असलम जावेद ने किया।